गोंडा में आदर्श आचार संहिता और धारा-144 के उल्लंघन को लेकर कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। खरगूपुर थाने में एफएसटी टीम के प्रभारी द्वारा तहरीर देकर बीजेपी सांसद पर आचार संहिता और धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है।
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक गाड़ियों का काफिला लेकर जनसंपर्क किया था। बीजेपी सांसद ने इसकी परमिशन जिला प्रशासन से नहीं ली थी। बीते बुधवार को बिना अनुमति के गाड़ियों का काफिला निकाल कर चुनावी आचार संहिता और धारा 144 के उल्लंघन को लेकर उपजिला अधिकारी करनैलगंज द्वारा भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को नोटिस देकर के जवाब मांगा गया था।, लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद भी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा बिना किसी परमिशन के शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक गाड़ियों का काफिला खरगूपुर थाना क्षेत्र में निकाला गया। थाना अध्यक्ष खरगूपुर ने बताया कि एफएसटी टीम के प्रभारी की तहरीर पर धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है