उत्तराखण्ड:ग्रामसभा गनाई गोलू देवता मन्दिर के पावन प्रांगण में भाजपा बूथ बैठक का आज विधानसभा द्वाराहाट मंडल चौखुटिया बूथ गनाई में भारतीय जनता पार्टी बैठक का आयोजन किया गया

जिसकी अध्यक्षता की मंडल अध्यक्ष आदरणीय नारायण सिंह रौतेला ने संचालन किया मंडल महामंत्री उमराव सिंह नेगी,मंडल महामंत्री श्री दीपक नेगी द्वारा किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट ,विधानसभा सह संयोजक आदरणीय पूरन सिंह संगेला, विधानसभा विस्तारक आदरणीय आनंद सिंह डंगवाल जी,जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र संगेला,विधानसभा प्रभारी पूरन सिंह संगेला ,ओबीसी जिला उपाध्यक्ष गोपाल गिरी जी,श्री हेम कांडपाल , आईटीसी सह प्रभारी तारा सिंह नेगी जी जिला अध्यक्ष एवं सभी अतिथियों का ग्राम सभा गनाई के मातृशक्ति व बुजुर्गों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।
वहीं जिला अध्यक्ष जी व सभी वक्ताओं द्वारा सांसद अल्मोड़ा पिथौरागढ़ माननीय अजय टम्टा व माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारी मतों विजय बनाएं व चार सौ पार कर अपने विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट,चौखुटिया से अजय टम्टा जी को भरी बातों से विजय बनाएं। मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाएं आग्रह निवेदन किया गया। बैठक में समस्त ग्राम सभा गनाई की मातृशक्ति,बुजुर्ग ग्राम सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में अपना अमूल्य समय देने हेतु समस्त ग्रामसभा गनाई का धन्यवाद करता हूं।