Latest Weather Update: मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के बीच आईएमडी यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक बार फिर लगातार बारिश, ओले गिरने के साथ मे घगर्जन और आसमानी बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान पुराने और जर्जर मकानों को ज्यादा खतरा है।
लगातार बारिश होने से सर्दी एक बार फिर से कहर ढा सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी ताजा अलर्ट में आगरा, अलीगढ़, औरैया, एटा, फर्रुखाबाद, हाथरस, जालौन, मैनपुरी, मथुरा और इसके आसपास के क्षेत्र में बादल गरजने और आसमानी बिजली गिरने की अधिक संभावना जताई गई है।
जबकि आगरा, अमरोहा, औरैया, बागपत, बिजनौर, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली में ओले गिरने की संभावना बताई गई है।