मेडिकल क्षेत्र में हुआ करिश्मा, पहली बार सूअर की किडनी को जिंदा इंसान में किया फिट

Spread the love

Pig Kidney Transplant to Human: दुनिया में मेडिकल क्षेत्र का करिश्मा सामने आया है. पहली बार डॉक्टरों ने आनुवांशिक रूप से संशोधित सूअर की किडनी का इंसान में ट्रांसप्लांट कर दिया है. यह कमाल अमेरिका में मैसाच्यूसेट्स अस्पताल के डॉक्टरों ने कर दिखाया है. डॉक्टरों ने कहा है कि 62 साल के रिचर्ड स्लायमेन में सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है और वे बहुत जल्द अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे. अमेरिका के बोस्टन शहर में डॉक्टरों ने 16 मार्च को रिचर्ड का किडनी ट्रांसप्लांट किया है. यह खबर अपने आप में बहुत बड़ी है क्योंकि दुनिया में तेजी से लोगों की किडनी खराब हो रही है और इनमें से अधिकांश में किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत होती है. यह किडनी आमतौर पर अपने निकट रिश्तेदारों से ही मैच होती है. दूसरी ओर लोग किडनी दूसरों को देना भी नहीं चाहते. ऐसे में अगर सूअर से ही किडनी मिल जाए तो यह पूरी दुनिया के लिए बहुत राहत भरी बात होगी.

सूअर की किडनी में इंजीनयरिंग का करिश्मा


सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक रिचर्ड बहुत दिनों से डायबिटीज से पीड़ित हैं. उन्हें बाद में किडनी खराब हो गई. सात साल तक डायलीसिस पर रहने के बाद 2018 में इसी अस्पताल में रिचर्ड का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था जो इंसान की किडनी थी. लेकिन 5 साल के अंदर ही उनकी किडनी फेल हो गई. जो किडनी रिचर्ड में लगाई गई है वह मेसाच्यूसेट्स के ईजेनेसिस ऑफ कैंब्रिज सेंटर में विकसित सूअर की लगाई गई है. वैज्ञानिकों ने इस सूअर से उस जीन को निकाल दिया जिससे इंसान को खतरा था. इसके साथ ही कुछ इंसान के जीन को जोड़ा भी गया जिससे क्षमता में वृद्धि हुई. ईजेनेसिस कंपनी ने सूअर से उन वायरस को भी असक्रिय कर दिया जिससे इंसान में इंफेक्शन हो सकता था. इस तरह जिस सूअर की किडनी का इस्तेमाल किया गया है वह पूरी तरह इंजीनियरिंग का करिश्मा है और इसमें सूअर वाले गुण बहुत कम ही है.


नेचर जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इंसान में सूअर की किडनी को ट्रांसप्लांट करने से पहले इसी तरह दूसरे सूअर के जीन में भी इंजीनियरिंग की गई और इस जेनेटिकली संशोधित किडनी को पहले एक बंदर में ट्रांसप्लांट किया गया और इसे औसतन 176 दिनों तक जिंदा रखा गया. एक अन्य केस में इसे दो साल तक दो साल से ज्यादा दिनों तक जिंदा रखा गया. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में लेंगोन ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट के डॉ. रोबर्ट मोंटेगोमेरी ने बताया कि जेनेट्रासप्लांटेशन के क्षेत्र में तरक्की का नया अध्याय है.

जेनोट्रासप्लांटेशन का मतलब किसी जीव के अंगों को किसी अन्य जीव के अंगों में फिट करना. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हजारों लोगों को किडनी फेल्योर की समस्या से जूझना पड़ता है. अगर इस तरह से किडनी की वैकल्पिक व्यवस्था होती है यह पूरी दुनिया के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि अकेले अमेरिका में एक लाख लोग अंग प्रत्यारोपन के लिए वेटिंग लिस्ट में हैं. इनमें से सबसे ज्यादा संख्या किडनी ट्रासप्लांट की है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *