Azamgarh:मध्य प्रदेश के करीब 40 मजदूर पिछले दो दिन से श्रम विभाग और कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन कर वृक्षारोपण अभियान में काम कराने के बाद तय रेट से भुगतान न होने का आरोप लगाए थे। इस दौरान पुलिस से धमकी मिलने की भी बात कही गई थी। मध्यप्रदेश से आए मजदूरों ने श्रम विभाग और जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंप कर पूरा भुगतान कराने की मांग की थी।
वहीं इस मामले में वन विभाग के प्रभागीय निदेशक जीडी मिश्रा ने बताया कि उनके संज्ञान में भी प्रार्थना पत्र आया है। यह आरोप लगाया जा रहा है कि मजदूरों से काम करा कर उनका भुगतान नहीं कराया गया है। प्रभागीय निदेशक ने बताया कि उनके विभाग से प्रतिदिन प्रत्येक मजदूर का 230 रुपए के हिसाब से भुगतान किया जाता है। मजदूरों का पूरा भुगतान हो चुका है। जबकि उत्पीड़न का आरोप लगा रहे मजदूरों द्वारा 471 रुपए की मांग की जा रही है। यह मांग कितनी जायज है इसकी जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया जो सामने आया है उसके अनुसार मजदूर लोग कर्मचारियों पर दबाव बनाकर अपने मन माफिक भुगतान कराना चाहते हैं।