नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू होने के साथ डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश जारी किए है. उन्होनें पूरी उत्तर प्रदेश पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिया है. सभी अफसरों को भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए है. और संवेदनशील इलाकों में फुट पेट्रोलिंग, सीसी टीवी कैमरों, ड्रोन कैमरों से निगरानी के निर्देश दिए है.
आपको बता दें कि डीजीपी प्रशांत कुमार ने शख्त निर्देश देते हुए कहा है कि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी. ये सबको समझाने के निर्देश दिए है. सोशल मीडिया में भड़काऊ, आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है.
ऐसे में मोदी सरकार के द्वारा सीएए को लेकर CAA का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. आज सोमवर को केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी की है. गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिल सकेगी. अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को लाभ होगा. देशभर में सीएए को लागू किया गया है. हिंदू, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध को नागरिकता मिलेगी. पाकिस्तान, बांग्लादेश के शरणार्थियों को लाभ होगा. और तीन देशों के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भी नागरिकता दी जाएगी.