Azamgarh news :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्घाटन के बाद आज़मगढ़ के एयरपोर्ट से ‘उड़ान’ की शुरुआत हो रही है, जहां जनपदवासियों को लंबे समय से इंतजार था,फ्लाइ बिग कंपनी की 19 सीटर विमान की पहली शुरुआत हो रही है जो सप्ताह में बुधवार को छोड़कर 6 दिन चलेगी,पहली हवाई सेवा आज सोमवार को सुबह लखनऊ एयरपोर्ट से निर्धारित समय के अनुसार आजमगढ़ एयरपोर्ट पर 10.10 बजे पहुंचनी थी,लेकिन विजिबिलिटी खराब के चलते आधे घंटे विलंब से पहुँची, जहां विमान में एयरपोर्ट के स्टाफ, कर्मचारी पहुंचे।
आजमगढ़ से आज दोपहर 12:20 बजे उड़ान भरकर विमान 45 मिनट बाद लखनऊ पहुंचना है,हालांकि शुरुआती दो दिन का आने और जाने का टिकट फुल हो चुका है, जिसका न्यूनतम किराया से शुरूवात, जो सीट की उपलब्धता के अनुसार बढ़ भी सकती है, वहीं यात्रा कर रहे उत्साहित यात्रियों ने बताया कि लंबे समय से इंतजार था आज पहली फ्लाइट से लखनऊ पहुंचेंगे,वहीं जिले के मन्दुरी एयरपोर्ट पर पहुंचे आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने यात्रियों को शुभकामनाएं दी,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि छोटे-छोटे शहरों को बड़े शहरों में कनेक्टिविटी बढ़ जाए और उनके बजट में ही यात्री हवाई यात्रा करने को मिले,आज जो पहली यात्रा शुरू हो रही है
सिर्फ 999 रुपए में टिकट पर यहां से यात्रा लखनऊ की यात्रीगण उड़ान भर रहे हैं,जिसकी बहुत खुशी है क्योंकि सिर्फ यह झांकी है अभी दिल्ली, मुंबई और दुबई की उड़ान बाकी है,कल हुए एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर संसद ने बताया कि इसका विस्तारीकरण को लेकर प्रधानमंत्री जी ने कहा है,आने वाले दिनों में इसे अंतरराष्ट्रीय अड्डा बनवाकर यहां से मुंबई, दिल्ली और दुबई की फ्लाइट की शुरुआत हो उसकी प्राथमिकता रहेगी। आजमगढ़ के लोकसभा चुनाव को लेकर यह फ्लाइट कितना महत्वपूर्ण होगा इस पर सांसद ने कहा कि पहले यह एयरपोर्ट सिर्फ नेता के लिए बना था, अब जनता के लिए प्रधानमंत्री जी ने दिया है
और शुरुआत हो गई है,जनता के बीच खुशी की बात है, लोग सराहना कर रहे हैं,जिनको सिर्फ नेता लोग अपने लिए बनाए थे अब प्रधानमंत्री ने जनता के लिए समर्पित किया है।