खबर प्रेमनगर देहरादून से है जहा पर धना वाडिया अध्यक्षा “शिखर स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति की अध्यक्षता में महिला दिवस समारोह श्यामपुर के सीनियर सिटिजन हाल में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया आप को बता दे कि
इस समारोह में सभी बुजुर्ग महिलाओं को माल्याअर्पण कर उनको सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में कुमाऊनी गडवाली व गोर्खाकी भाषाओं में की गयी प्रस्तुतियों ने सब ने सबका मन मोहलिया इसके साथ ही धना वाडिया ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का धन्यवाद कर कार्य क्रम का समापन किया। इस कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया।
ममता गुरुंग, गीता अनीता थापा ईष्मा राबत. मोहनी कार्की, लीला खड़ायत कन्याल प्रकाशवान करने के निये सहयोग दिया। । कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।