ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, विकास नहीं तो वोट नहीं का किया आह्वान, प्रत्याशियों को दिखाया बदहाली का आईना*

Spread the love

बुलंदशहर -रिपोर्ट जावेद खान

बुलंदशहर। जिले के एक गाँव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनावों का बहिष्कार कर दिया है। तहसील स्याना के गांव मद्नगढ़ में रहने वाले ग्रामीणों ने लोकसभा चुनावों में वोट ना डालने का ऐलान किया है। बुलंदशहर के तहसील स्याना में लगने वाले गांव मदनगढ़ की बदहाल कहानी है। वहां के रहने वाले ग्रामीण ने बताया है कि चाहे गांव के प्रधानी के चुनाव से लेकर लोकसभा के चुनाव तक कोई भी जनप्रतिनिधि सिर्फ और सिर्फ वोट मांगने आते है। प्रत्याशी वादा करके जाते हैं कि इस बार गांव में विकास की गंगा बहेगी लेकिन चुनाव जीतने के बाद विकास की गंगा तो नही गंदे नालों और कीचड़ अंधेरे जैसी गंगा जरूर बहती है। इस बार मदनगढ निवासी ग्रामीणों ने उठाया कदम और प्रदर्शन करते हुए किया वोट ना डालने का ऐलान गांव वालों ने कहा कि विकास नहीं तो वोट नहीं और कहा कि इस बार किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को वोट नहीं दी जाएगी, फिर चाहे इसके लिए कुछ भी अंजाम भुगतना पड़े।
प्रदर्शन कर्ताओं में अजयकुमार,अंकुश, राजकुमार,लेखराज, मनोज, बिन्नामी,प्रशांत, रिंकू, नेत्रपाल,जयप्रकाश, विक्रम सिंह, छोटू सिंह, पंकज कुमार, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *