बाबू बनारसीदास जिला अस्पताल में भी संभव है कूल्हे का प्रत्यारोपण, वो भी ना के बराबर खर्चे में। जिसके लिए अब तक नोएडा दिल्ली बड़े अस्पताल जाना पड़ता था। डाॅ राज बहादुर ने बताया कूल्हे के आॅपरेशन का खर्चा प्राइवेट अस्पतालो में लाखों रुपयो में आता है जिसको आम आदमी वहन करने में असमर्थ होता है परन्तु अब ये सुविधा आपको यहीं लगभग आधी कीमत में ही उपलब्ध हैं।
डा. राजबहादुर ऑर्थोपेडिक सर्जन ने बताया , एक मरीज रामचंद्र उम्र 48 साल,अपने दोनो कूल्हे खराब होने के कारण सालो से चलने फिरने में असमर्थ था उसके एक कूल्हे का सफल आपरेशन किया गया है एवमं कुछ महीनों बाद दूसरे का भी आपरेशन हो जायेगा, प्राईवेट अस्पताल में इसका खर्चा लाखों में बताया गया था जिसको वहन करना रामचंद्र के लिए संभव नहीं था, परंतु अब आपरेशन के बाद वह काफी राहत महसूस कर रहा है। डाॅ राजबहादुर के साथ डाॅ गौरवदेव शर्मा, ऑर्थोपेडिक सर्जन एवं डाॅ रविप्रकाश अनस्थेसिया भी मोजूद रहे, तीनों डाॅक्टरो की टीम ने इस सफल आपरेशन को अंजाम दिया.