महिला एवं सामाजिक जागरूकता कल्याण समिति की ओर से अग्रवाल सभागार में महिला दिवस समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति रिवाड़िया रूबी अचीवर जी ने राजस्थान हनुमानगढ़ से शिरकत की थी,साथ ही दिल्ली से ब्यूटी आर्टिस्ट जैस्मिन वालिया जी इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रही।इस कार्यक्रम का संचालन समिति की अध्यक्ष डॉ उषा नरेंद्र जैन ने किया।इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर सरस्वती पूजन से की गई जिसमें समिति की सदस्यों द्वारा सरस्वती बंदना की गई।
इस कार्यक्रम में श्रीमती जैस्मिन वालिया ने सभी महिलाओं को बताया कि किस तरीके से नेचुरल चीजों से हम अपना मेकअप कर सकते हैं,अपना फेशियल कर सकते हैं, और हमें अपने स्कीन और अपने बालों का ध्यान कैसे रखना है,सभी महिलाओं ने बड़ी शिदत्त के साथ इस ट्रेनिंग को अटेंड किया। इस कार्यक्रम में 2 महिलाओं का फेशियल करके और मेकअप करके भी दिखाया गया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही श्रीमती प्रीति रेवड़िया मैडम ने सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की और मुसीबत से कैसे जीवन में हमने आगे बढ़ना है
इसकी विशेष बात रखी। प्रीति रिवाड़िया जी ने कहा की महिला अगर ठान ले तो सब कुछ कर सकती है एक महिला के हाथ में हीं पूरे परिवार का दारोमदार होता है वह चाहे तो अपने परिवार को बहुत बड़ी ऊंचाइयों में पहुंचा सकती है।समिति की अध्यक्ष डॉ उषा नरेंद्र जैन ने सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज की महिला किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है लेकिन उससे भी आगे और भी बहुत कुछ है करने के लिए हम जो काम अभी कर रहे हैं हमको यह नहीं सोचा है कि यही सब कुछ है बहुत कुछ हम अभी भी कर सकते हैं अभी भी हमारे लिए बहुत सारी संभावनाएं हैं। साथ ही उन्होंने कहा हम सभी महिलाओं को अपने समाज के प्रति जागरूक रहना बहुत जरूरी है हम महिलाएं जागरूक रहेंगे तो हमारा समाज जगेगा हमारी बहन बेटियां सुरक्षित रहेगी,और हम सबको अपनी बहन-बेटियों को आत्म निर्भर बनाना बहुत जरूरी है।साथ ही 12 समाज सेवियों को भी शसक्त नारी सम्मान का अवार्ड दिया गया जिसमें विमला रानी,नेहा सक्सेना,शिप्रा अधिकारी,दीपा मटेला,ममता आर्या,सरस्वती हियांकी, डा.रेखा ठाकुर,चंपा त्रिपाठी, शालू वालिया, चंपा चीलवाल, भवानी बिष्ट आदि।
इस कार्यक्रम में समिति के सभी पदाधिकारी व सभी सदस्यों की विशेष भूमिका रही जिसमें श्रीमती राधा सुभाष,ममता नेगी,सीता देवी, दुर्गावती,कविता रावत,सुमन तिवारी,पुष्पा,रूपा,श्वेता,सुधा,नीरमती, पूजा,सुहानी,अंजलि,जानू,अनीता,सीमा,रीता,सुशीला,कविता,रेखा,नीरमती,कुंती,हेमा वर्मा, सुधा आदि महिलाऐं उपस्थित रही।इस कार्यक्रम में 250 महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को कीसोल की ट्रेनिंग का समिति की तरफ से सर्टिफिकेट व सशक्त नारी का सम्मान दिया गया और सभी को समिति की तरफ से जलपान भी कराया गया।