लोकसभा चुनाव 2024:उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों की तैयारियां को लेकर हलचल बढ़ गई है। चुनाव आयोग कभी भी चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। उम्मीदवारों के ऐलान होने का क्रम कभी भी शुरू हो सकता है। उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों को लेकर भाजपा की ओर से आज शाम उम्मीदवारों के नाम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ सकती है। इससे विपक्ष दलों में भी सक्रियता बढ़ गई है।
उत्तराखंड में अजय भट्ट, अजय टम्टा और राज्य लक्ष्मी शाह को भाजपा ने लोकसभा का टिकट दिया है।
ये है पांच सीटें
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर
हरिद्वार
अल्मोड़ा
गढ़वाल
टिहरी
बता दें कि, भाजपा ने उत्तराखंड की पांच में से तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। तीनों सीटों पर उम्मीदवार रिपीट हो सकते हैं। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पांचों सीटों पर संभावित प्रत्याशियों को लेकर एक दौर का मंथन हो चुका है। दो अन्य लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर अभी सस्पेंस बना है।