नैनीताल। जिला मुख्यालय से करीब 21 किलोमीटर दूर पंगोट क्षेत्र के गांव में गुलदार एक युवती को उठा ले गया। वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ जंगल में युवती की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बगड़ तल्ला गांव के तोला तोक निवासी गोधन सिंह मेहरा की 22 वर्षीय बेटी सुमन घर के पास खेत में बंधा कुत्ता खोलने गई थी। इसी दौरान मोबाइल फोन पर बात करने लगी। तभी अचानक पास ही घात लगाकर बैठा गुलदार झपटा और उसे जंगल की ओर ले गया।
युवती ने चीख-पुकार सुन ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी, फारेस्टर चंदन सिंह, अशोक कुमार, मनोज बुढ़लाकोटी, नंदा प्रसाद, गोविंद सहित अन्य वनकर्मी गांव पहुंचे। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि युवती की तलाश की जा रही है।
मौके पर युवती के चप्पल और फटे कपड़े मिल गए हैं। मोबाइल फोन भी नहीं मिला है। क्षेत्र के भाजपा नेता लाल सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार के साथ ही बाघ का आतंक बना हुआ है। गुलदार रोज गांव के आसपास नजर आ रहे हैं। बताया गया कि युवती के पिता पत्नी के साथ अपने ससुराल सौड़ गए थे।
बगड़ में गुलदार द्वारा युवती को उठा ले जाने की जानकारी मिली है। डीएफओ चंद्रशेखर जोशी को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं। वन विभाग की टीम पहुंच गई है। -वंदना, जिलाधिकारी
तल्लीताल क्षेत्र में गुलदार से दहशत
नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र के हरिनगर, कृष्णापुर, दुर्गापुर और सिपाहीधारा क्षेत्र में भी गुलदार का आतंक बना है। आए दिन गुलदार क्षेत्र में आवारा कुत्तों को शिकार कर रहा है। ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। तल्लीताल व्यापार मंडल उपाध्यक्ष ममता जोशी ने डीएफओ को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी का कहना है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी।