जिलापंचायत अध्यक्ष डाॅ अंतुल तेवतिया के द्वारा स्वच्छ वातावरण, ग्रामीण क्षेत्रो में पर्यावरण आमजन मानस में जागरुकता। तथा सरकार की अनेको योजनाओ को धरातल पर उतारकर आमजन को लाभ पहुचाना।
तथा अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी के द्वारा समय समय पर लेख के माध्यम से जनजागरुकता व पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए लगातार प्रयासो के फलस्वरुप दिया गया ISO सर्टिफिकेट।
इससे पूर्व भी ISO 9001/2015 सर्टिफिकेट प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर चुकी है जिलापंचायत बुलदशहर।
इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रांतर्गत अमृत सरोवर निर्माण, सैनिटाइज़ेशन/स्वच्छता, नाली/ नालो का निर्माण, समय समय पर जिलापंचायत सदस्यो को सवच्छता व पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक करना आदि।