सितारगंज के नगर पालिका प्रांगण में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का धरना,दूसरे दिन भी जारी रहा

Spread the love


सितारगंज:बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री ई नगर पालिका सितारगंज में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी धरने पर डटी रही और सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। वही मांगे ना माने जाने तक कार्य बहिष्कार पर रहने का निर्णय लिया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि उत्तराखंड सरकार से बार-बार आग्रह करने पर भी उनकी समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।

सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम को धरातल तक पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लगाया जाता है उसका उन्हें पूरा मेहनताना तक नहीं दिया जाता।सरकार महिला सशक्तिकरण की बात तो करती है लेकिन सबसे ज्यादा उनकी अनदेखी भी सरकार द्वारा की जाती है ।उनकी मांगे है कि सरकार उनके कामों को देखते हुए उन्हें न्यूनतम मजदूरी को देखते हुए ₹600 प्रतिदिन के हिसाब से 18000 रुपए मानदेय दिया जाए और सीनियरिटी के आधार पर 15 वर्ष पूरे होने पर प्रतिवर्ष मानदेय बढ़ाया जाए । साथ ही रिटायरमेंट होने पर दो लाख रुपए दिए जाए।इंटर पास कार्यकत्रियों को सीनियर होने पर 50 वर्ष पूरे होने पर उनके मानदेय में वृद्धि की जाएं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *