आजमगढ़ में उद्योग व्यापार को बढ़ावा देने को लेकर सोमवार को हरिऔध कला केंद्र में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी मौजूद रहे। वहीं आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी मौजूद रहे।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी
मुख्य अतिथि दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि पिछले वर्ष जिस प्रकार से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन उत्तर प्रदेश में किया गया था और 37 लाख करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट यूपी में लाने की बात कही गई थी उसी के क्रम में आज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया है। पूरे प्रदेश में 10 लाख करोड़ का ग्राउंड ब्रेकिंग आज किया गया है
इरफान बना सोनू सिंह :विवाहिता से धर्म परिवर्तन के बाद निकाह,राजस्थान से 3 गिरफ्तार
वहीं आजमगढ़ में भी 850 करोड़ का ग्राउंड ब्रेकिंग किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकास के विजन पर योगी जी प्रदेश को ले जा रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश उद्योग का प्रदेश बन गया है विकास का प्रदेश बन गया है। वहीं उन्होंने कहा कि पिछली जो सपा व बसपा की सरकार थी वह लोग इन्वेस्टमेंट के प्रति उदासीन थे। जिसके चलते यहां काफी बेरोजगार लोग हो गए। अब ग्लोबल इन्वेस्टमेंट से उत्तर प्रदेश में 35 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।