सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने का औपचारिक एलान, अश्विनी वैष्णव के नामांकन को ओडिशा में BJD का समर्थन

Spread the love

भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार मध्य प्रदेश से केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन और ओडिशा से अश्विनी वैष्णव अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अश्विनी वैष्णव के नामांकन को ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) का समर्थन मिल रहा है।

राज्यसभा के लिए नामित होने पर अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘मैं भाजपा का एक अनुशासित कार्यकर्ता हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे एक बार फिर अपनी सेवाएं देने की अनुमति दी है।’

वहीं लखनऊ में राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के सात उम्मीदवारों ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के समय सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,ब्रजेश पाठक और भाजपा के उप्र चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा भी मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीवारों में सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्य, तेजवीर सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह और संगीता बलवंत बिंद का नाम शामिल है।

कांग्रेस की तरफ से सोनिया गांधी राजस्थान से प्रत्याशी
कांग्रेस ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा की। इसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी का है जो राजस्थान से प्रत्याशी हैं। बता दें कि सोनिया गांधी ने अपना नामांकन भी दाखिल कर लिया है। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी मौजूद थे। 

कांग्रेस ने वरिष्ठ अधिवक्ता और अपने प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार बनाया है। सिंघवी फिलहाल पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सदस्या हैं और उनका कार्यकाल इस साल अप्रैल में समाप्त होने वाला है। पार्टी की तरफ से जारी म्मीदवारों की सूची में  बिहार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया गया है। वहीं महाराष्ट्र में चंद्रकांत हंडोरे को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस ने फिलहाल मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना से राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की शुरुआत आठ फरवरी से ही हो चुकी है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है और 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 20 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। मतदान 27 फरवरी को होगा और नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *