बिहार के आरा का एक युवक नौकरी की तलाश में Uttarakhand के हल्द्वानी गया था. बीते दिनों यहां हुई हिंसा में गोली लगने से उसकी मौत हो गई. नौकरी की सूचना मिलने से पहले उत्तराखंड पुलिस की ओर से परिवार को मिली मौत की सूचना से मातम पसर गया.
दरअसल, आरा के सिन्हा ओपी क्षेत्र के छीनेगांव निवासी श्यामदेव सिंह का बेटा प्रकाश कुमार (24 साल) नौकरी की तलाश में उत्तराखंड गया था. इसी दौरान हल्द्वानी में अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन के बाद हिंसा भड़क उठी थी. मृतक की बड़ी बहन दीप्ति ने उत्तराखंड, बिहार और केंद्र सरकार से भाई की मौत की जांच की मांग की है. उसने कहा, मेरा भाई कोई आतंकवादी नहीं था. उसे गोली मार दी गई. अगर मेरे भाई को यहीं पर नौकरी मिल जाती तो वो कमाने के लिए दूसरे प्रदेश नहीं जाता और न ही उसकी हिंसा में मौत होती है. बीजेपी सरकार से हम लोग मांग करते हैं कि परिवार की मदद करे और हत्या की जांच सही तरीके से कराए.