लक्सर (उत्तराखंड) :मौजूदा वर्ष 2024 की शुरुआत होते ही लोकसभा चुनाव में कईं जाने-माने दिग्गज अपनी-अपनी दावेदारी जताकर तरह-तरह के कार्यक्रम कर मतदाताओं के दिलों में अपनी पैठ बनाने के लिए जुटे हैं एक तरफ राज्य से लेकर केंद्र तक सत्ताधारी भाजपा और सियासत के दोनों मंचों पर विपक्ष की भूमिका अदा करने वाली कांग्रेस पार्टी अभी तक अपने उम्मीदवार तय नही कर पाईं हैं तो दूसरी तरफ निर्दलीय चेहरों की शुरुआत भी अपनी दावेदारी के रूप में हरिद्वार की जमीन पर होना शुरू हो चुकी है बताते चलें कि उत्तराखंड के उधमसिंहनगर निवासी पवन कश्यप नामक एक युवा द्वारा अपने समर्थकों संग लक्सर नगर में प्रेसवार्ता की गई है जिसमें उनके द्वारा हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से बतौर उम्मीदवार अपनी दावेदारी जताई गई है
प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने मौजूदा लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरिया निशंक की विकास को लेकर कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े किए और कहा कि वह खुद एक गरीब परिवार से बतौर युवा चेहरे के रूप में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जमीन पर उनका चेहरा नया जरूर है मगर वह हरिद्वार की जमीन से जुड़े हैं उन्होंने मौजूदा सांसद पर आरोप लगाकर कहा कि उनके द्वारा एक गांव को गोद लेकर क्षेत्रवासियों से विकास का वादा किया गया था मगर जमीन पर गोद लिए गए उस गांव की हालत दयनीय चल रही है उन्होंने क्षेत्र में औद्योगिक संस्थानों द्वारा बाहरी लोगों को रोजगार दिए जाने का भी विरोध जताया इसके अलावा उन्होंने तमाम सियासी पार्टियों पर जुबानी प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि सभी ने आज तलक धन्ना सेठ दिग्गजों को ही टिकट देकर सत्ता का ताज हासिल दिलाया है मगर एक गरीब-मजदूर और किसान हित में उनके द्वारा खुद को चुनावी मैदान में उतारकर सियासी पार्टियों को टक्कर दी जाएगी !