छपिया(गोण्डा)क्षेत्र के नेवादा, बैराडिहा व तालागंज ग्रांट में बच्चों की पोषण स्थिति व स्वच्छता में सुधार लाने के उद्देश्य से एक पहल हैलो डॉक्टर दीदी कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। यह कार्यक्रम प्रदेश व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के संयुक्त प्रयास व ग्रुप एम के माध्यम से कुपोषण को दूर करने में सहायक बनेगा। इसकी संकल्पना जन्म से लेकर छः वर्ष के शिशुओं, उनकी माताओं व गर्भवती महिलाओं की पोषण आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान रखने के लिए किया गया है ।
जिसमें साबुन से हाथ धोने, बाहर की चीजें न खाने की सलाह, बच्चों के स्वास्थ सबंधित पालन पोषण और स्वच्छता के बारे में हैलो डॉक्टर दीदी कार्यक्रम के तहत गांवों में जानकारी दी गई। टोलफ्री नम्बर 07878781003 पर एक मिस्डकॉल करा कर पंजीकरण कराया जाता है जो हर रविवार को हेलो डॉक्टर दीदी के तरफ से फोन आता है जिसमें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जा रही है। ग्रुप एफ डी टीम अभिनव पाण्डेय शिवम् ,साधना शर्मा ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा की मौजूदगी में कार्यक्रम किया गया।