चुनाव लड़ने पर हरक सिंह रावत का बयान आया सामने, दो जगहों का बताया नाम

Spread the love

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस हाई कमान ने उनके पूछा है कि वह कहां से सांसद का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि मैंने हरिद्वार से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। लेकिन पौड़ी में मैंने बहुत से काम किए हैं।

प्रदेश की पांच लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में सबसे हॉट हरिद्वार सीट पर कांग्रेस के दिग्गज हरीश रावत और डॉ. हरक सिंह रावत की नजर रही है। हालांकि कुछ समय पहले एक और बात सामने निकल कर आई थी कि कांग्रेस में एक खेमे का तर्क है कि हरिद्वार से प्रियंका गांधी को टिकट देने पर पार्टी में किसी स्तर पर विरोध नहीं होगा।

ये भी पढ़ें.रुड़की में दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट, महिला की गर्दन पर चाकू से हमला

सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव में काम करेंगे। पार्टी का एक खेमा किसी बड़े चेहरे पर दांव लगाने के पक्ष में है। इस खेमे ने पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को हरिद्वार की चुनावी पिच पर उतारने की वकालत की है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *