Udham Singh Nagar News: रुद्रपुर रोडवेज डिपो में पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी,अग्निशमन विभाग की टीम ने चिह्नित जमीन का किया मुआयना

Spread the love

रुद्रपुर। परिवहन निगम की ओर से रोडवेज बस डिपो में पेट्रोल पंप खोलने की तैयारी की जा रही है। पेट्रोल पंप के लिए अग्निशमन विभाग की टीम ने चिह्नित जमीन का मुआयना किया। पेट्रोल पंप से निगम की बसों के अलावा आम लोगों को भी डीजल, पेट्रोल मिल सकेगा।


परिवहन निगम की निदेशक मंडल की अक्तूबर 2022 को हुई बैठक में डिपो की आय बढ़ाने के लिए पेट्रोल पंप खोलने के प्रस्ताव को अनुमति दी गई थी। इसके बाद रुद्रपुर सहित कई अन्य डिपो में पेट्रोल पंप खोलने के आदेश जारी किए गए। रुद्रपुर रोडवेज डिपो में पेट्रोल पंप के लिए जमीन चिह्नित की गई है। बृहस्पतिवार को पेट्रोल पंंप खुलने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम ने डिपो में चयनित जमीन का निरीक्षण किया गया। निगम के पास पहले भी पेट्रोल पंप उपलब्ध हैं, जिनसे रोडवेज की बसों में पेट्रोल भरा जाता है। वर्तमान में इन पेट्रोल पंपों का संचालन फिलहाल बंद है।

हर साल घाटे में जा रहे निगम के अन्य आय के स्रोत के रूप में पेट्रोल पंपों को जोड़ा जाएगा। इन पेट्रोल पंप में रोडवेज के वाहन के साथ आम लोगों को भी तेल भराने की सुविधा उपलब्ध होगी। निगम की ओर से आईल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने पेट्रोल पंप खोलने के लिए अनुबंध किया है। एआरएम केएस राणा ने बताया कि रुद्रपुर डिपो में जल्द ही पेट्रोल पंप स्थापित किया जाएगा। इसके लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। पंप से सरकारी के अलावा निजी वाहनों को भी तेल मिलेगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *