बुलंदशहर और हापुड़ आजाद अधिकार सेना के पदाधिकारियों को नजरबंद करने का विरोध करते हुए गांधी प्रतिमा पर मौजूदा सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए की प्रार्थना

Spread the love

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर, डॉ नूतन ठाकुर तथा अन्य लोगों ने आज गांधी प्रतिमा हजरतगंज पर मौजूदा राज्य सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए प्रार्थना करते हुए इंस्पेक्टर हजरतगंज के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

उन्होंने कहा कि उनके पार्टी ने बुलंदशहर जिला प्रशासन से एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलंदशहर यात्रा के दौरान पांच सूत्रीय ज्ञापन देने का अनुरोध किया था. इस पर बुलंदशहर में और हापुड़ में उनकी पार्टी के देवेंद्र सिंह, बी पी यादव, प्रदीप सिंह, नेपाल सिंह भाटी, दीपक यादव, मधुर मिश्रा आदि तमाम लोगों को पुलिस द्वारा नजरबंद करते हुए ज्ञापन नही देने दिया गया. अमिताभ ठाकुर को भी लखनऊ पुलिस ने बलपूर्वक बुलंदशहर जाने से रोक दिया.
ज्ञापन में प्रदेश में आवारा पशुओं के कारण फसलों के भयानक नुकसान, सत्ता समर्थित भूमाफियाओं तथा नेताओं द्वारा जमीनों पर अवैध कब्जे, सत्ता संरक्षित अवैध खनन एवं अवैध वाहनों के संचरण आदि पर कठोर कार्रवाई करने, पुरानी पेंशन बहाली और अग्नि वीर योजना को बंद किए जाने की मांग शामिल है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *