चंदौली :गूगल रीड अलोंग एप्प से जिले के समुदाय मे बढ़ेगी डिज़िटल साक्षरता – डा.राजेश कुमार चतुर्वेदी

Spread the love

ब्लॉक रिसोर्स सेंटर मे कार्यशाला का आयोजन

चंदौली जिले के चहनिया ब्लाक में ब्लॉक रिसोर्स सेंटर पर गूगल रीड अलोंग 2.0 की एक दिवसीय कार्यशाला, नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन, और शिक्षा विभाग के तत्वाधान मे आयोजित की गयी!


कार्यक्रम की शुरुवात खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता मे की गयी जिसमे शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश जी का स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम मे शिक्षा अधिकारी के द्वारा बताया गया गूगल रीड अलोंग एप्प एक बुनियादी शिक्षा पर आधारित एप्लीकेशन है जो की भाषा के ज्ञान को बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही उन्होंने टेक्नोलॉजी के महत्व के बारे में बताया और प्रधानाचार्य को रीड अलोंग एप्प को समुदाय तक जागरूकता और सहयोग प्रदान करने के लिए कहा।


कार्यक्रम मे सीनियर प्रोग्राम लीडर हेमन्त कुमार वर्मा ने बताया कि पिरामल फाउंडेशन पूरे भारत के 112 आकांक्षी जिले मे कार्यरत है जिसके द्वारा उत्तर प्रदेश के 8 जिलों मे गूगल रीड अलोंग का अभियान चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य भाषा मे दक्षता लाना है और इस एप्प से निपुण भारत मिशन एवं बुनियादी शिक्षा अभियान के लक्ष्यों को ई-शिक्षा के द्वारा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है यह बच्चों में पठन,भाषा का ज्ञान व रोचक गतिविधियों पर आधारित खेल जैसे उल्टा-पुल्टा,पढ़ो फटाफट,गुब्बारा फोड़ो और अक्षर जोड़ शब्द बनाना शामिल है,जो बच्चों को पढ़ने और समझने में सहायता करता है। साथ ही जिले मे गाँव मे समुदाय के साथ अधिक से अधिक जागरूकता करना है


इस ऐप में हिंदी और अंग्रेजी मे 07 भाषाओं के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी 1000 से ज्यादा कहानियां और खेलों के साथ गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है यह एप्प नि:शुल्क है। एप्प डाउनलोड कर जिले में चल रहे बुनियादी शिक्षा अभियान से जोड़ने के लिए राज्य का पार्टनर कोड bsaup001 डालकर अभियान से जुड़े।


उक्त कार्यक्रम में गाँधी फैलो पूजा शर्मा ने बताया कि यह एप्प बच्चों भाषा के कौशल को बढ़ाता और बच्चों की क्षमता और रुचि के अनुसार पढ़ने मे मदद करता है इसमें सही से पढ़ने पर सितारे इनाम के रूप मे मिलते हैं साथ ही गलत उच्चारण करने पर दिया,बच्चों को सही बोलने के लिए मदद करती है उसे फिर से पढ़ने का अभ्यास कराया जाता है
कार्यक्रम में कहानी ब्लॉक के विद्यालय के 140 प्रधानाचार्य और संकुल टीचर्स उपस्थित रहे। सीनियर प्रोग्राम लीडर हेमन्त कुमार,गाँधी फैलो पूजा और शुभम उपस्थित रहे!


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *