आजमगढ़ के नगरपालिका चौराहे से कलेक्ट्रेट तक संभागीय परिवहन विभाग और पुलिस यातायात विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क पर होने वाले हादसों को रोकने को लेकर संदेश भी दिया। इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर नियमों के पालन को लेकर शपथ भी ली।
बताते चलें कि एआरटीओ सत्येंद्र सिंह यादव ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा 15 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान को मनाये जाने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर शोध में यह जानकारी सामने आई है कि देश में ज्यादातर सड़क हादसों के शिकार युवा वर्ग के लोग हो रहे हैं। इसलिए उनको ज्यादा जागरुक करने की जरूरत है। यह संदेश दिया गया कि बाइक चलाएं तो बिना हेलमेट के न चलाएं और 18 वर्ष से कम उम्र में कदापि बाइक व अन्य वाहन न चलाएं।