जनपद आजमगढ़ में पहली बार खेल महोत्सव का आयोजन 16 जनवरी से 26 जनवरी तक किया जायेगा। आज जिले के विभिन्न विद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने जागरूकता व उत्साह तथा प्रचार प्रसार को लेकर स्कूलों से रैली निकाल कर हरिऔध कला केंद्र में पहुंचे जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गये। इस खेल महोत्सव में 8 से अधिक विधाओं के खेल होंगे, जिसमें कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, जिमनास्टिक, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खोखो, एथलेटिक्स और क्रिकेट शामिल हैं।
विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं ने निकाली जागरूकता रैली
जनपद स्तरीय रैली शहर के अलग-अलग स्थानों से प्रारम्भ होकर हरिऔध कला केंद्र तक पहुंची, तो वहीं तहसील स्तर पर प्रारम्भ होने वाली रैली विद्यालय से प्रारम्भ होकर तहसीलों पर समाप्त हुई। इन रैलियों में झण्डे, बैनर तथा बैण्ड बजाते हुये छात्र निकले। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि खेल का रुझान कम हुआ है, जिसके कारण बच्चों तथा अन्य में खेल के प्रति लगाव कम हुआ है। क्योंकि खेल माध्यम से स्वास्थ्य अच्छा रहता है, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। इस कार्यक्रम को लेकर बताया गया कि खेल विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग को जोड़ा गया है। यह खेल महोत्सव है, कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, बच्चों में खेल की भावना, महत्त्व व रुझान को बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि खेल उत्सव का माहौल बनाया जाये।
एडीएम ने बताया कि 18, 19 और 20 तारीख को विभिन्न तहसीलों में 3 दिन आठ विधाओं के खेल कार्यक्रम होंगे
लेट्स द बेस्ट टीम विन हार जीत का महत्व नहीं है। जिलाधिकारी द्वारा इस महोत्सव के माध्यम से खेल की प्राथमिकता को पुनः स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें स्कूल प्रबंधक, जनपद के गणमान्य व्यक्ति तथा छात्र, छात्राओं से आह्वान किया गया है। एडीएम ने बताया कि 18, 19 और 20 तारीख को विभिन्न तहसीलों में 3 दिन आठ विधाओं के खेल कार्यक्रम होंगे। इस खेल में जो भी विजई होंगे,
उनका जिला स्तर पर 24 और 25 में प्रतियोगिता होगी। 26 जनवरी को जिलाधिकारी और आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल निरहुआ तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 24 और 25 में क्रिकेट की 8 टीमें बनाई गई है जिसमें मीडियाकर्मी, प्रबंधक, बैंकर्स, पुलिस और प्रशासन तथा कलाकारों की टीम में सम्मिलित होगी, जिनके अलग-अलग नामकरण किया जायेगा। इस खेल महोत्सव में नारी शक्तियों भी प्रतिभाग करेंगी।