सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस का शुभारंभ

Spread the love

राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत संचालित होने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस का शुभारंभ राजकीय प्राथमिक विद्यालय कण्डाल गांव के परिसर में प्रार्थना सभा, लक्ष्य गीत, नीति वचन और व्यायाम के साथ आरंभ हुआ जलपान के पश्चात छात्राओं के द्वारा गांव के रास्तों की सफाई की गई और आसपास से कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया। बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता श्री रतन मणी भट्ट ,जी गजेंद्र असवाल और गोकुल चमोली उपस्थित रहे।

सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर सत्र का आरंभ किया गया। छात्राओं के द्वारा मुख्यअतिथियों का बैज अलंकृत कर सरस्वती बंदना स्वागत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सामाजिक कार्यकर्ता श्री रतन मणि भटृ जी के द्वारा छात्राओं को नारी शक्ति का महत्त्व बताया और युवा अवस्था के स्वर्णिम काल का सदुपयोग किस प्रकार से किया जा सकता है कि संबंध में रोचक जानकारी प्रदान की गयी। श्री गजेंद्र असवाल जी के द्वारा छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारित रहने की बात कही कार्यक्रम अधिकारी संगीता थपलियाल के द्वारा मुख्य अतिथि रतन मणि भट्ट जी को शाल तथा स्मृति चिन्ह भेट किया गया। इस अवसर पर विविध ग्रामवासियों के साथ सभी छात्राएं उपस्थित रही।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *