आजमगढ़ में मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रम में से एक स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत डीजी शक्ति पोर्टल के अधीन टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान विभिन्न महाविद्यालयों के 52 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण किया गया।
बताते चलें कि एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जन्मोत्सव को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी अवसर पर शासन के निर्देश के क्रम में डीएम विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया गया है। इस दौरान डीएम ने छात्र-छात्राओं को टेक्नोलॉजी के सही तरीके से उपयोग करने के बारे में जानकारी दी। जिससे सभी छात्र छात्रा अपने परिवार अपने समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान कर सकें।