आज़मगढ़ में ईंट भट्टे पर काम कर रहे मजदूरों की बकाया धनराशि की शिकायत पर मंडलायुक्त के निर्देश में जिले के मुबारकपुर ग्राम कुकुरसण्डा में मेजर्स वीआईपी मार्का ईंट भठ्ठा पर मजदूरों को मजदूरी न देने को लेकर थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व श्रम विभाग तथा एनजीओ की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी के दौरान भट्ठे से 16 महिला व पुरुष श्रमिकों के बकाया धनराशि को दिलाकर उन्हें घर भेजा गया जबकि वहीं पर 4 बच्चे बालश्रम करते पाये गये। जिन्हें मुक्त कराया गया।
बताया गया कि इन 4 बच्चों में तीन बच्चे 14 वर्ष से कम तथा एक की 15 वर्ष रही। जिन्हें बालश्रम से मुक्त कराकर मुबारकपुर सीएचसी पर मेडिकल कराकर सीडब्लूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सीडब्लूसी द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यावाही करते हुये चारों बच्चों को उनके अभिभावकों की सुपूर्दगी में दिया गया।
संयुक्त टीम द्वारा भट्ठा मालिक व सेवायोजकों को भविष्य में बालश्रम न कराने हेतु हिदायत दिया गया। जबकि श्रमविभाग की तरफ से ईंट भठ्ठा मालिक विमल कुमार यादव निवासी खमौरा थाना मुबारकपुर के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में नोटिस जारी कर भविष्य में आरसी की कार्यवाही की बात कही गई।