प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया रुद्रपुर का नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम

Spread the love

रूद्रपुर में संपन्न हुआ आज नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया जब मुख्यमंत्री धामी के रोड शो से शुरू हुआ ये कार्यक्रम इसकी भव्यता का आगाज कर चुका था और जैसे जैसे रोड शो कार्यक्रम स्थल तक पहुँचा, वहाँ का नजारा अपने आप कार्यक्रम की सफलता की गाथा कह रहा था।बता दें की जिला प्रशासन नें 12 दिन पहले इस कार्यक्रम की योजना बनाई और जिस तरह से जिलाधिकारी उदयराज सिंह नें इस कार्यक्रम को करवाने का जिम्मा उठाया और अपने विजन को अपनी टीम के सामने रखा

तो कहीं ना कहीं मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा और उनकी टीम नें जिलाधिकारी के विजन को धरातल पर साकार कर दिया जहाँ टीम के हर अधिकारी नें अपने दिए हुए कर्तव्य को बखूबी निभाया और 12 दिनों में असंभव से दिखने वाले कार्यक्रम को अपेक्षाओं से भी ऊपर साकार कर आज पूरे प्रदेश में चर्चाओं में ला दिया। जहाँ प्रशासन 40 हजार महिलाओ के आने की बात कर रहा था पर वहीं रुद्रपुर की सड़कों पर उमड़े महिलाओं के सैलाब नें ये साबित कर दिया की धामी सरकार और मोदी सरकार की योजनाओं की ये स्वीकृति ही है जो इतनी ठंड में भी महिलाओं को घरों से बाहर निकाल रुद्रपुर के गाँधी मैदान और रुद्रपुर की सड़कों तक ले आया।जहाँ रोड शो में मुख्य बाजार में ग़ल्ला मंडी से लेकर गाँधी मैदान तक रोड के दोनों तरफ कई कतारों में खड़ी महिलाओं नें मुख्यमंत्री धामी का पुष्प वर्षा करके अभिवादन किया तो वहीं गाँधी मैंदान में मौजूद

महिलाओं की भीड़ नें मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। इतनी भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए जिले के एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी नें भी अपनी मित्र पुलिस के साथ कोई कसर नहीं छोड़ी।गाँधी मैदान की बदली तस्वीर जहाँ शहर और जिले में चर्चा का विषय बना रहा कि कैसे प्रशासन जब अपने मूल रूप से काम करता है तो किस तरह बदहाल पड़े गाँधी मैदान कि सूरत बदल जाती है तो वहीं बहुत कम समय में ही प्रशासन के आवाहन पर सभी समुदाय कि महिलाओं नें जिले के हर कोने से रुद्रपुर पहुँच कर प्रशासन के इंतजामों की दिल खोल कर तारीफ भी की।

भीड़ इस कदर रुद्रपुर पहुंची थी की जहाँ मैदान के अंदर सभी कुर्सियां और खाली स्थान खचा खच भरा था तो वहीं रोडो पर भी हजारों संख्याओ में महिलाए मैदान के अंदर ना आ पाने का मलाल दिल में लिए बाहर से ही मुख्यमंत्री के अभिवादन को सुनती रहीं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *