गोंडा जिला महिला अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। गर्भवती व गर्भस्थ शिशु की मौत होने पर परिजनों ने डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। कोतवाली नगर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रेफर करने के बावजूद हायर सेंटर नहीं ले गए परिजन
महिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ राम कुंवर ने बताया कि सातवें महीने की गर्भवती को गंभीर स्थिति में महिला अस्पताल लाया गया था। पेट में गर्भस्थ शिशु की पहले ही मौत हो चुकी थी। गर्भवती का हीमोग्लोबिन 3.5 व प्लेटलेट्स 68,000 था। भर्ती करने के बाद मरीज की गंभीरता को देखते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। परिजनों ने मेडिकल कॉलेज ले जाने में असमर्थता जताई।
तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच
महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. देवेंद्र सिंह का कहना है कि गर्भवती की मौत का मामला संज्ञान में आया है, आज मैं छुट्टी पर हूं। पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। जांच में दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।