पात्र बच्चों को ही दिया जाए अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश – आयुक्त

Spread the love

25 फरवरी को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा

प्रवेश परीक्षा हो पूरी तरह से पारदर्शी और पवित्र – आयुक्त

मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में आयुक्त ने दिए निर्देश

गोंडा।बुधवार को अटल आवासीय विद्यालय के संचालन हेतु गठित मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश परीक्षा कराने को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने समिति को निर्देश दिए कि प्रवेश परीक्षा को लेकर पूरे मण्डल में प्रचार प्रसार किया जाए।

सभी श्रमिकों तक इसकी सूचना पहुंचाई जाए। साथ ही इस प्रवेश परीक्षा को निर्विवाद व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाए। प्रवेश परीक्षा हेतु समय से विज्ञप्ति जारी की जाए। आवेदन पत्र समय से छपवाकर वितरण केंदों तक पहुंचाये जाएं। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि पात्र बच्चों को ही प्रवेश मिले।

मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में आयुक्त ने दिए निर्देश

प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले बच्चों के श्रमिक अभिभावकों का सत्यापन किया जाए। सत्यापन के पश्चात ही उनके बच्चे को विद्यालय में प्रवेश दिया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा भी जन जागरूकता फैलाई जाए। उन्होंने 25 फरवरी को परीक्षा कराये जाने की तिथि निर्धारित करते हुए तीन परीक्षा केंदों पर परीक्षा के आयोजन के निर्देश दिए। डीआइओएस ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय हेतु होने वाली प्रवेश परीक्षा जिले में जीआईसी, जीजीआईसी और टामसन कॉलेज में आयोजित की जाएगी। इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली, अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप श्रमायुक्त, बीएसए, डीआईओएस, अन्य सभी संबंधित आधिकारीगण उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *