कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश भाटी के नेतृत्व में सैकडो़ कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश में बढ़ते अपराधो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Spread the love

रिपोर्ट -जावेद खान

बुलन्दशहर जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करा व ज़ोर दार नारे लगाए जिसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा प्रदेश के महामहिम राज्यपाल जी को उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और कांग्रेस जिलाध्यक्ष ठाकुर राकेश भाटी ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मा० अजय राय जी ने घटना के तुरन्त बाद मीडिया के माध्यम से बोला था 2 नवंबर को वनारस की बेटी के साथ दुराचार मे भाजपा आई.टी.सैल. के सदस्य होने के दावा करा था जिसमे बनारस के आई.टी.(बी.एच.यू.) में एक छात्रा के साथ ज़बरन गनप्वाइंट पर नग्न वीडियो बनाई गई एंव दुराचार करने वाले तीन भाजपा IT सेल के सदस्यों को पुलिस के दो महीने तक गिरफ़्तार नहीं किया जाता है

बल्कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बिरोध मुकदमा दर्ज कराया गया अब हम चाहाते है सरकार अजय राय पर दर्ज मुकदमा वापस ले । शहर अध्यक्ष प्रशान्त बाल्मीकि ने बताया कि एन.सी.आर.बी. की रिपोर्ट मे भारत मे हो रहे अपराध मे 15% अपराध उत्तर प्रदेश मे हुए है और महिलाओं के खिलाफ अपराध मे एवल आया है । वनारस की बेटी के साथ बलात्कार करने वाले भाजपा के कार्यकर्ता होने की वजह से पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर भी गिरफ़्तारी नहीं हुई बल्कि


उनकी ड्यूटी मध्य प्रदेश चुनावों में लगा दी जाती है और दो महीने पश्चात् कोर्ट में सरेंडर होते है बाबा बुलडोज़र दो माह तक कहा रूक गया बाबा की कथनी और करनी मे अन्तर है कांग्रेस पार्टी महिला सम्मान मे अपराधियों को फाँसी की सज़ा चहाती है इस मौके पर चौ. नरेन्द्र सिंह हर्षवर्धन वाल्मिकी आस मोहम्मद कुरेशी , नरेश शर्मा , राजेन्द्र सागर, आदेश मुदगल , डी.के.कमालपुर , मनिष चतुर्वेदी , साहिल शाह , प्रमोद कौशिक , रहमत अली , डा० सुजात अली , राजेन्द्र जाटव , राम किशन , आरिफ कुरैशी , एड पुष्पेन्द्र चौधरी , एड अफनान इलाही , नरेश शर्मा , ताजन , जय परकाश शर्मा आदी लोग मोजौद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *