हिट एंड रन कानून के विरोध असर: टैंकरों के थमे चक्के, तेल भरवाने के लिए पेट्रोल पंपों पर भीड़…सड़कों पर लंबी कतार

Spread the love

केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के विरोध का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। आज हड़ताल के दूसरे दिन ट्रांसपोर्ट की दिक्कत के साथ ही लोगों के सामने पेट्रोल की भी समस्या खड़ी हो गई है। पेट्रोल पंपों पर तेल भरवाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

मसूरी में एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म हुआ तो दूसरे पेट्रोल पंप पर भीड़ उमड़ पड़ी। स्थिति यह है कि पेट्रोल भरवाने के लिए  सड़क तक लंबी कतार लगी हुई है। रुड़की में थिथौला स्थित आईओसी, एचपी और भारत गैस के सभी चालक चक्का जाम कर हड़ताल पर रहे। तीनों डिपो के चालकों के हड़ताल पर रहने से गढ़वाल मंडल में तेल और गैस का संकट गहराने का खतरा मंडराने लगा है।

थिथौला स्थित इंडियन ऑयल कारपोरेशन में 150 से ज्यादा गाड़ियां गढ़वाल मंडल में पेट्रोल, डीजल और कैरोसिन की सप्लाई करती है। इसी के बराबर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम में भी करीब 100 गाड़ियां राज्य में डीजल, पेट्रोल और कैरोसिन की सप्लाई करती है।

Petrol crisis Crowd at petrol pumps people facing problems due to strike against hit and run law Uttarakhand

हरिद्वार में पेट्रोल पंप पर उमड़ी भीड़

थिथौला में भारत गैस का डिपो है। यहां पर भी करीब 100 गाड़ियां राज्य में एलपीजी की सप्लाई करती हैं।विज्ञापन

Petrol crisis Crowd at petrol pumps people facing problems due to strike against hit and run law Uttarakhand

मसूरी के एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म होने के बाद दूसरे पेट्रोल पंप पर लगी भीड़।

तीनों डिपो के चालक हिट एंड रन कानून के विरोध में चक्का जाम कर हड़ताल पर चले गए हैं। चालकों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार इस नए कानून को रद्द करने का एलान नहीं करती, वह काम पर नहीं लौटेंगे।

Petrol crisis Crowd at petrol pumps people facing problems due to strike against hit and run law Uttarakhand

टिहरी में पेट्रोल पंप पर लगी लंबी लाइन

चालकों के हड़ताल पर चले जाने से तीनों डिपो से तेल और गैस की सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई है।विज्ञापन

Petrol crisis Crowd at petrol pumps people facing problems due to strike against hit and run law Uttarakhand

5 of 6

मसूरी पेट्रोल पंप पर लगी भीड़। – फोटो

चालकों की हड़ताल इसी तरह जारी रही तो पूरे गढ़वाल मंडल में पेट्रोल, डीजल, कैरोसिन का संकट गहरा सकता है।

ये भी पढ़ें..Hit And Run law: हड़ताल के कारण छूट गई उत्तराखंड राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम के खिलाड़ियों की ट्रेन, आठ घंटे किया इंतजार

Petrol crisis Crowd at petrol pumps people facing problems due to strike against hit and run law Uttarakhand

उत्तरकाशी पेट्रोल पंप पर लगी भीड़।

आईओसी डिपो के टीएम किशोर रावत का कहना है कि चालक बिना लेटर दिए ही हड़ताल पर गए हैं। चालकों को पहले इस संबंध में लेटर देना चाहिए था। 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *