रुड़की में फायरिंग की घटना से दहशत, पुलिस ने खंगाले CCTV कैमरे; फिर जो पता चला

Spread the love

Murder In Roorkee: पेट्रोल पंप मालिक की हत्या के बाद पनियाला रोड पर एक बार फिर फायरिंग की घटना से दहशत फैल गई जबकि पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी देहात और सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। जहां पता चला कि परिवार के लोगों ने बदमाशों के आने के भ्रम में हवाई फायरिंग की थी। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित पनियाला रोड पर एसआर पेट्रोल पंप मालिक जोगेंद्र बुधवार की रात घर के अंदर बने अपने दफ्तर में बैठे थे। इस दौरान तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली बरसाकर उनकी हत्या कर दी थी। बाइक सवार बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।

पेट्रोल पंप मालिक की हत्या के बाद से दहशत में परिवार

पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था और उनकी तलाश शुरू कर दी थी। वहीं, पेट्रोल पंप मालिक की हत्या के बाद से ही परिवार दहशत में है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात करीब दस बजे परिवार के लोगों को भ्रम हुआ कि बाइक पर तीन बदमाश फिर से किसी घटना को अंजाम देने आए हैं। परिवार के लोगों ने सुरक्षा के लिहाज से लाइसेंसी हथियार से तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग कर दी।

फायरिंग की घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। फायरिंग की सूचना मिलते ही एसपी देहात एसके सिंह, सीओ पल्लवी त्यागी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली।

बदमाशों के भ्रम में हवाई फायरिंग

बदमाशों के आने के भ्रम में फायरिंग की जानकारी पर पुलिस ने राहत की सांस ली और सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जांच में काेई संदिग्ध नजर नहीं आए। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि बदमाशों के भ्रम में हवाई फायरिंग हुई थी। जांच में बदमाशों के आने की कोई पुष्टि नहीं हुई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *