बुलंदशहर :भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय गंगानगर पर पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि निवर्तमान जिला अध्यक्ष हापुड़ उमेश राणा रहे।
मुख्य अतिथि उमेश राणा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बजट 2023-24 में 1 फरवरी 2023 को पीएम विश्वकर्म योजना की घोषणा हुई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिनांक 15 अगस्त 2023 को 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम विश्वकर्म योजना को शुरू करने की घोषणा की थी। पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना निश्चित तौर पर बहुत महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना में 13000 करोड रुपए का बजट है।
इस योजना में 18 व्यवसाय शामिल किए हैं। इस योजना में बढ़ई, नाव निर्माता, अस्त्रकार, लोहार, ताला बनाने वाला, सुनार, मूर्तिकार, चटाई व झाड़ू बनाने वाला, गुड़िया और खिलौने बनाने वाला, नाई, मालाकार,धोबी, दर्जी, फिशिंग नेट मेकर आदि सम्मिलित हैं।
जिला अध्यक्ष भाजपा विकास चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम विश्वकर्म योजना पूर्णतः व्यवसाय आधारित है। इस योजना में 5% के सालाना ब्याज पर ₹300000 बिना गारंटी के मोदी सरकार देगी। विकास चौहान ने बूथ सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत के मूल मंत्र पर कार्य करना है। लोकसभा चुनाव नजदीक हैं भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार अपनी सरकार बनाएगी।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने की एवं संचालन जिला महामंत्री संजय गुर्जर ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र राजौरा, जिला महामंत्री अजय त्यागी, संजय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष दीपक ऋषि, दीपक दुलहरा, नागेंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय माहेश्वरी, अरविंद दीक्षित, किशोर लोधी, मलखान सिंह, अंशुल शर्मा, कुलदीप चौधरी एवं सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मोर्चों के अध्यक्ष, विधानसभा प्रमुख, सह प्रमुख उपस्थित रहे।