मासूम बेटे की मौत के बाद अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत धर्मजीत ने किताब लिखकर व्यक्त किया अनुभव,ये खबर भर देगी जोश

Spread the love

रिपोर्ट -जावेद खान

बुलंदशहर में एक पिता ने अपने पुत्र को खोने के बाद बेटे की मौत के दुख को भुलाने के लिए जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने किताब लिखना शुरू कर दिया ‌एक माह में ही अपने मुख्य अधिकारी ने आनवार काव्य संग्रह के नाम से किताब लिख दी।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होते ही 24 घंटे में 170 किताबें बिक गई दिवाली के त्योहार से पहले अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत धर्मजीत त्रिपाठी के मासूम बैटे अथव की ब्रेनहेमरेज के कारण मौत हो गई थी इकलौते बैटे की अचानक मौत होने से परिवार दुख में डूब गया था।

वह खुद भी दुख से नहीं उभर पा रहे थे लेकिन दुख से उभरने के लिए उन्होंने काव्य संग्रह लिखने की प्रक्रिया शुरू किया, शब्दों की चेतना और और अंतमन की वेदना टैग लाइन बनाई और काव्य संग्रह लिखने की शुरुआत कर दी 10 दिनों के अंदर ही अपर मुख्य अधिकारी ने 50 काव्य संग्रह की एक किताब लिख दी।

इसके बाद इसके प्रकाशन के लिए नोशन प्रेस पब्लिकेशन से संपर्क किया और किताब प्रकाशित कराई शनिवार शाम किताब की बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया पहले 24 घंटे में ही किताब की 170 प्रतियो के ऑर्डर ऑनलाइन प्लेटफार्म से बिक्री हुई, धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया कि उनके काव्य संग्रह से माननीय संवेदनाओं की व्यापक श्रंखला को कवर किया गया है

तथा सभी कविताएं सरल और सुग्रीव भाषा में लिखी गई है ताकि प्रत्येक व्यक्ति उसके अर्थ को आसानी से समझ सके और साथ ही कविता लिखते समय विशेष ध्यान दिया है पाठक उसे अपने जीवन के संघर्ष और अनुभव से जोड़ सके।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *