- सोशल मीडिया पर आजकल एक टीचर खूब छाए हुए
- पढ़ाने का तरीका लोगों को खूब पसंद आ रहा है
- लोगों ने कमेंट्स सेक्शन को तारीफ से भर दिया है
सोशल मीडिया पर अक्सर Video viral होते रहते है हाल मे एक विडिओ viral हो रहा जिसे देख कर लोग खूब तारीफ कर रहे है.आपने अकसर लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई में नहीं होती है। हमारा बच्चा तो पढ़ना चाहता लेकिन सरकारी में कोई टीचर पढ़ाता ही नहीं है। वो कहते है ना की एक सिक्के के दो पहलू होते है .तो ऐसे लोगों की आंखों से पर्दा हटाने का काम यह वायरल वीडियो कर रहा है। वीडियो में शिक्षक बच्चों को महीनों के नाम याद कराने की कोशिश कर रहे हैं। उनका तरीका काफी अनोखा है इसलिए लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Month’s Name Poem Activity | कविता के माध्यम से महीने के नाम याद कराने की गतिविधि। | Instagram
कविता के जरिए पढ़ाते दिए टीचर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टीचर बच्चों को महीनों के नाम याद करवाने की कोशिश कर रहे हैं। मगर वो अन्य टीचर्स की तरह बोलकर नहीं बल्कि कविता के जरिए बच्चों को महीनों के नाम याद दिला रहे हैं। टीचर कहते हैं, ‘जनवरी आई, जनवरी आई, नए साल की खुशियां लाई।’ इसके बाद बच्चे भी इस कविता को रिपीट करते हुए सुनाई और दिखाई दे रहे हैं। यह टीचर इसी तरह सभी महीनों के नाम याद करा रहे हैं।
लोगों ने जमकर की तारीफ
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर bansal2412 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4.6 मिलियन लोग देख चुके हैं और 1 लाख 40 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- जो टीचर स्कूल में कमियां गिनते हैं आप जैसे शिक्षक से उनको सीखना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- जो बोलते हैं सरकारी स्कूलों में शिक्षक पढ़ाते नहीं हैं बच्चों को, उनके मुंह पर तमाचा है ये वीडियो। एक अन्य यूजर ने लिखा- बहुत अच्छा लगा ये वीडियो देख कर।