राजस्व क्षेत्रों में छह नए थानों और 21 चौकियों में तैनात होगा रेगूलर स्टाफ,गृह विभाग के प्रस्वाव पर मुहर

Spread the love

राजस्व क्षेत्रों में रेगुलर पुलिस थानों व पुलिस चौकियों में अब रेगुलर स्टॉफ तैनात होगा। अभी इन थानों व पुलिस चौकियों में एसआई और पुलिस कांस्टेबलों को प्रतिनियुक्ति भेजा गया है। प्रदेश मंत्रिमंडल ने ऐसे छह नए थानों व 21 चौकियों में 327 पद सृजित करने की अनुमति दे दी है।

गृह विभाग की ओर से प्रदेश मंत्रिमंडल के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया था। बता दें कि सरकार ने राजस्व पुलिस थानों को बंद करके उनके स्थान पर रेगुलर पुलिस थाने खोलने का फैसला लिया था। थाने व पुलिस चौकियां खोल भी दी गईं।

ये भी पढ़ें..दुनिया को सफलता का मंत्र देने वाले विवेक बिंद्रा ने पत्नी को बेरहमी से पीटा ,FIR दर्ज

उन्हें संचालित करने के लिए वहां एसआई और कांस्टेबलों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा रहा है। सरकार ने गृह विभाग को इन थानों में रेगुलर स्टॉफ तैनाती के लिए नए पद सृजित करने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *