हल्द्वानी और रुद्रपुर में बढ़ा भारत सीरीज की नंबर प्लेट का क्रेज

Spread the love

रुद्रपुर: वाहन स्वामियों में भारत सीरीज की नंबर प्लेट को लेकर दिलचस्पी बढ़ रही है। दोपहिया वाहनों की अपेक्षा चौपहिया वाहनों में तेजी से भारत सीरीज की नंबर प्लेट लगाई जा रही है। अब तक हल्द्वानी आरटीओ संभाग में 181 चौपहिया और 22 दोपहिया वाहनों में भारत सीरीज की नंबर प्लेट लगाईं जा चुकी हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग पुराने वाहनों पर भी भारत सीरीज की नंबर प्लेट लगाने की अनुमति दे चुका है।

केंद्र सरकार के विभागों, रक्षा क्षेत्र में अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही सरकारी, निजी बैंकों के कार्मिकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में तबादले होते रहते हैं। इसके चलते वाहन को ट्रांसफर करने और पंजीकरण की प्रक्रिया से राहत देने के लिए भारत सीरीज की नंबर प्लेट जारी करना शुरू किया गया है। इसके लिए वाहन मालिक को ऑनलाइन आवेदन के साथ ही शुल्क और जरूरी दस्तावेज जमा करने होते हैं। यह सुविधा चौपहिया के साथ ही दोपहिया वाहनों के लिए भी की गई है।

गौरव नैलवाल आर्मी में बने लेफ्टिनेंट,उत्तराखंड का बढ़ाया मान

आरटीओ हल्द्वानी संभाग के अधीन पांच एआरटीओ कार्यालयों में सबसे अधिक हल्द्वानी में 126 और रुद्रपुर में 34 चौपहिया वाहनों में भारत सीरीज की नंबर प्लेट लग चुकी हैं। दोपहिया वाहनों में नंबर प्लेट लगाने का क्रेज कम है। रामनगर एआरटीओ कार्यालय में दोपहिया वाहन पर भारत सीरीज नंबर प्लेट के लिए एक भी आवेदन नहीं आया है। काशीपुर में एक जबकि टनकपुर में छह दोपहिया वाहनों में भारत सीरीज की नंबर प्लेट लगी है।

कहां कितने वाहनों में लगी भारत सीरीज की नंबर प्लेट

एआरटीओ कार्यालय दोपहिया चौपहिया

रुद्रपुर 04 34

काशीपुर 01 11

हल्द्वानी 11 126

रामनगर – 05

टनकपुर 06 05

  • कोट:

भारत सीरीज की नंबर प्लेट के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, सेना के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही बैंकों के अलावा ऐसी कंपनियां जिनके चार से अधिक राज्यों में कार्यालय हों, उनके कार्मिक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वालों को आवेदन के साथ फार्म 60 भी जमा करना होगा। भारत नंबर प्लेट लगाने वालों की संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है। – संदीप सैनी, आरटीओ प्रशासन, हल्द्वानी संभाग


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *