IT Raid: कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू पर IT छापेमारी में अब तक 300 करोड़ रुपए कैश बरामद किए जा चुके हैं। इनकम टैक्स टीम की छापामारी में बरामद किए गए नकदी को गिनते-गिनते मशीन ही खराब हो गई। छापेमारी पिछले 72 घंटों से जारी है। नोटों को गिनने के लिए 36 से अधिक मशीनें लगाई गई हैं। नोटों की गिनती आज यानी शनिवार को भी जारी है। यह गिनती भारतीय स्टेट बैंक के दो बैंकों में की जा रही है।
गिनती करते-करते कई मशीनें खराब हो गई जिससे विभाग को नई मशीनें मंगानी पड़ी। इसके बाद गिनती शुरू हुई। बुधवार को 150 करोड़ की गिनती करने के बाद मशीनें खराब हो गई थी। जिसके बाद गिनती का काम प्रभावित हुआ।
एसबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आयकर अधिकारियों के अनुरोध पर भारतीय स्टेट बैंक की बलांगीर और जबलपुर शाखा में नोटों की गिनती की जा रही है। नोटों की गिनती शनिवार को भी जारी है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आयकर विभाग द्वारा अबतक की सबसे बड़ी जब्ती हो सकती है। आयकर विभाग की टीम ने यह रकम झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के पारिवारिक शराब कंपनियों के कार्यालयों और करीबी के आवास से जब्त किया गया है।
पीएम मोदी साधा निशाना
छापेमारी में 300 करोड़ से अधिक रकम जब्त होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ भाषण देने वालों की असली सच्चाई है। जनता से जो लूटे पैसे का पूरा हिसाब लिया जाएगा, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी।