ट्रक संचालकों की हड़ताल से जिले में हालात बिगड़ने लगे हैं और जनता की परेशानी बढ़ गई है। जरूरी सामान की आपूर्ति लड़खड़ा गई है। दुकानों से सब्जियां, खाद्य सामग्री सहित कपड़े भी गायब होने लगे हैं। सहागल सीजन में सब्जी, परचून का सामान सहित कपड़े न होने से व्यापारियों के लिए शादियों में इसकी आपूर्ति करना चुनौती बन गया है और वे बुकिंग कैंसल कराने लगे हैं।
हल्द्वानी से हर रोज जिला मुख्यालय सहित अन्य हिस्सों में 20 से अधिक ट्रक 1200 क्विंटल सब्जी लेकर पहुंचते हैं। वहीं 160 से अधिक ट्रक के जरिए दाल, चावल, कपड़े सहित अन्य निर्माण सामग्री की आपूर्ति होती है। बीते तीन दिन से एक भी ट्रक सब्जी सहित अन्य सामान लेकर जिले में नहीं पहुंच सका है, इससे आपूर्ति पूरी तरह लड़खड़ा गई है।
इन हालात में जिले में फल, सब्जी, परचून, निर्माण सामग्री का संकट खड़ा हो गया है। मंडी सहित अन्य दुकानों में सब्जी का स्टॉक खत्म होने को है। परचून की दुकानों में आटा, दाल, चावल नहीं पहुंच पा रहा है। किसी तरह व्यापारी पुराने स्टॉक से लोगों की जरूरत पूरी कर रहे हैं।
निर्माण सामग्री का स्टॉक भी खत्म
अल्मोड़ा में दुकानों में सरिया, सीमेंट, ईंट सहित अन्य सामग्री का स्टॉक खत्म हो रहा है। ऐसे में व्यापारी बुकिंग नहीं ले रहे।
बागेश्वर में शादी के लिए कम पड़ रहीं हैं सब्जियां
बागेश्वर जिले में ट्रकों की हड़ताल का असर सब्जियों पर दिखने लगा है। दुकानों में रखा सब्जियों का स्टॉक खत्म होने को है। हड़ताल का सर्वाधिक असर बरातों की मांग पूरी करने पर पड़ रहा है। दुकानों में टमाटर की कमी हो गई है। अन्य सब्जियों की कमी होने के आसार भी बनने लगे हैँ। हालांकि किराना की दुकानों में राशन आदि की फिलहाल कमी नहीं है।