UK Global Investors Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड में दो दिवसीय वैश्विक इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान विकास परियोजनाओं की प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे। पहले निवेश कर चुकी कंपनियां यहां स्टॉल लगे हैं। समिट में पांच हजार से अधिक निवेश और प्रतिनिधि शामिल होंगे।
राज्य में अभी तक अलग-अलग सेक्टर में तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक का समझौता ज्ञापन (MoU) साइन हो चुके हैं। सीएम धामी ने बताया कि अभी तक 44 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारा जा चुका है। इससे उत्तराखंड के विकास को बूस्ट मिलेगा।
बता दें कि उत्तराखंड में निवेश के इच्छुक देश दुनिया के निवेशक आज राजधानी देहरादून में जुटेंगे। प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए दो दिवसीय निवेश समिट शुक्रवार से शुरू हो गया। पीएम मोदी वन अनुसंधान संस्थान (FRI) में पांच हजार निवेशकों की मौजूदगी में निवेश सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह हाउस ऑफ हिमालया की लांचिंग करेंगे। समिट में मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, सज्जन जिंदल, बाबा रामदेव, बड़े उद्योगपति, औद्योगिक घरानों के एमडी और प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।