उत्तरकाशी:सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में बेहतर कार्य करने वाले 19 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में पुलिस लाइन में मासिक बैठक के दौरान आयोजित किया गया।
पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में हुई घटना में टनल के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में पुलिस की टीम की ओर से बेहतर कार्य किया गया।
भविष्य में ऐसे आपदाओं से निपटने के लिए सभी को तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिलक्यारा टनल रेस्क्यू के दौरान पुलिस की ओर से सभी चुनौतियों को बखूबी निभाया गया। चाहे वह कम्युनिकेशन हो या फोर्स मैनेजमेंट हो, लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करना हो, यातायात प्रबंधन हो या फिर वीआईपी मूवमेंट हो, हमारी पुलिस टीम ने सभी पहलूओं पर बहुत अच्छा काम किया।
सम्मान पाने वालों में प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार, प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियान, प्रभारी निरीक्षक बडकोट संतोष कुंवर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी दिनेश कुमार, उप निरीक्षक गम्भीर तोमर, उप निरीक्षक दिलमोहन बिष्ट, उप निरीक्षक रणवीर सिंह, उप निरीक्षक हिमानी पंवार, यातायात उप निरीक्षक विरेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक वाचस्पति सेमवाल, उप निरीक्षक कोमल रावत सहित 19 को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार, स्थानीय अभिसूचना इकाई के निरीक्षक बृजमोहन गुंसाई सहित आदि मौजूद थे।