रुद्रपुर मे धन बिक्री के पांच लाख 94 हजार रुपये बैंक से निकालकर बाइक से अपने मित्र के साथ घर लौट रहे किसान को बाइक सवार दो लुटेरों ने लूट लिया। लुटेरों ने चलती बाइक से नकदी से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। किसान ने बाइक सवार लुटेरों का पीछा भी किया परंतु हाथ नहीं आ सके। किसान ने लूट की सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी। पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए कांबिंग अभियान चलाया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़े :रुद्रपुर : दरोगा पर व्यापारियों ने लगाया बदसलूकी का आरोप, सीओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे व्यापारी
ग्राम बिचपुरी खैराना निवासी मन्नू सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय जगजीत सिंह अपने मित्र सुखविंदर सिंह के साथ बाइक (यूके06एएल-5765) से बृहस्पतिवार को सितारगंज गए थे। सितारगंज के बैंक ऑफ बड़ौदा से धान की पेमेंट 5.94 लाख रुपये निकालकर बैग में रखे और घर के लिए रवाना हो गए। बैग पीछे बैठे सुखविंदर के पास था। जब वह चीकाघाट पुल के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक पर आए दो युवकों ने उनसे नानकमत्ता जाने का मार्ग पूछा।
अचानक बाइक पर पीछे बैठे युवक ने सुखविंदर के हाथ से नकदी भरा बैग छीन लिया। बैग छीनने से मन्नू की बाइक सड़क पर लहरा गई। मन्नू ने किसी तरह बाइक को काबू कर लुटेरों का पीछा किया। लुटेरे तेजी से चकमा देते हुए नानकमत्ता की ओर फरार हो गए। पीड़ित ने तत्काल थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव को सूचना दी।
लुटेरे की तलाश मे जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कांबिंग अभियान चलाया। पीड़ित ने पुलिस को लूट की तहरीर सौंपी है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। अलबत्ता पुलिस का कांबिंग अभियान जारी था। थानाध्यक्ष गौरव ने बताया कि कुछ संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है। लुटेरों का कुछ सुराग मिला है।