रिपोर्ट- जावेद खान
दिल्ली और गाजियाबाद से कानपुर अलीगढ़ उन्नाव आगरा आदि जिलों में खपाने लाया जा रहा था टेक्स चोरी करके लाखों रुपए का माल
गढ़-गंगा मेले के चलते हापुड़ होते हुए आने वाले ट्रकों का रुट डायवर्जन 24 से 28 नवंबर तक किया गया था जिस कारण ट्रकों को एन एच 24 से होते हुए बुलंदशहर की सीमा में प्रवेश करना था
टैक्स चोरी करने वाले माफियाओं को अपने ट्रक बुलंदशहर की सीमा से होते हुए अन्य जिलों तक पहुंचाने थे जिसकी सूचना मिलने पर बुलंदशहर जॉइंट कमिश्नर विवेक सिंह के निर्देशन में सचल दल प्रभारी डॉक्टर प्रभाकर नाथ मिश्रा पुलिस टीम के साथ सतर्क हो गए जैसे ही माल से लदे ट्रकों ने बुलंदशहर की सीमाओं में प्रवेश करना आरंभ किया।
सचल दल के द्वारा सतर्कता से उनको अभिरक्षा में लेना शुरू कर दिया। सचल दल अधिकारियों को इन ट्रक चालकों से पूछताछ के दौरान उनके पास ट्रक में लदे माल के कोई भी पर्याप्त प्रपत्र नहीं मिल पाए। इस अभियान में लगभग एक दर्जन माल से लड़े ट्रकों को अभिरक्षा में लिया गया।
सचलदल की इस कार्रवाई से टैक्स चोरी करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया जिस कारण बहुत से ट्रक बुलंदशहर जिले प्रवेश न करके एन एच 24 की सीमा से बाहर इधर-उधर खड़े कर दिए गए हैं जिन पर सचलदल अधिकारी सतर्कता के साथ पैनी नजर बनाए हुए हैं।
जांच अधिकारी अब यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि माल कहां से लाया गया और किन-किन जिलों में किस-किस व्यापारियों को भेजा जा रहा था।
सचल दल प्रभारी डॉक्टर प्रभाकर नाथ मिश्रा ने बताया इन ट्रकों में पान मसाला, सुपारी, परचून का सामान व लोहा आदि संवेदनशील लाखों रुपए का माल बरामद किया गया है।