राज्य संघर्ष की कहानी नाटक के मंचन ने रोंगटे खड़े कर दिए
स्वर्गीय गंगादत्त भट्ट की स्मृति ने लोगों को भावविभोर कर दिया
नई दिल्ली :27 नंवबर को दिल्ली के प्यारेलाल सभागार में आयोजित सांस्कृति संध्या में मानो पूरा पहाड़ उतर आया। पर्वतीय लोक कला मंच के कलाकारो ने अपने अभिनय के ज़रिये राज्य आंदोलनकारियों की स्मृतियों को जीवित कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पर्वतीय लोक कला मंच के पूर्व अध्यक्ष व निर्देशक स्वर्गीय गंगा दत्त के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री से की गई। इसमें गंगादत्त जी के जीवन संघर्ष और उनके अभिनय के पहलुओं को दिखाया गया।
कलाकारों ने उत्कृष्ट अभिनय किया
डॉक्यूमेंट्री के बाद हेम पंत द्वारा निर्देशित नाटक राज्य संघर्ष की कहानी का मंचन किया गया। नाटक की शुरुआत उत्तराखंड का परिचय देती संगीतमय प्रस्तुति के साथ हुई।
नाटक में जैसे ही कलाकारों द्वारा संघर्ष की कहानी को प्रस्तुत किया, सभागार में मौजूद लोग भावुक हो गये। कालाकारों का अभिनय इतना जीवतं था कि कई लोग अपने आंसुओं को रोक नहीं सके।
नाटक का संगीत निर्देशन वीरेन्द्र सिंह नेगी राही द्वारा किया गया और इसमें ममता कर्नाटक, दीपिका पांडे, महेन्द्र लटवाल, भुवन गोस्वामी, सुधीर पंत और खुशहाल सिंह रावत जैसे जाने माने कलाकारों ने उत्कृष्ट अभिनय किया।
इस अवसर पर मंच के संयोजक दिनेश फुलारा ने बताया कि उनकी कोशिस पहाड़ के सरोकारों को जीवित रखने की है। ये मंच सदैव कला के माध्यम से देवभूमि के मुद्दों को उठाता रहता है।
यह भी पढ़े :श्रमिकों की सेहत पर नजर रखेगा रोबोट ,तबीयत खराब होने पर बजेगा अलार्म