CRIME NEWS :उत्तराखंड मे बदमाशों का आतंक इतना बढ़ गया है की वह अब दिनदहाड़े लोगों पर गोलीया बरसा रहे है ताजा मामला विकासनगर के हड़वाल रोड के पास से सामने आया है जहा पर कार सवार बदमाशों ने पिस्टल से पांच राउंड गोलियां चलाई। ग्रामीणों को डराने के लिए बदमाशों ने दो गोलियां जमीन में भी मारीबदमाशों ने एक बुजुर्ग किसान की सीने में नजदीक से सटाकर गोली मारकर हत्या करने व एक युवक को घायल करने के बाद गोलियां चलने से गांव में सनसनी फैल गई।
शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हरियाणा नंबर की कार सवार दो बदमाश डुमेट में पहुंचे। जिन्होंने एक महिला को डराना शुरू कर दिया। इसी बीच बघेल सिंह नामक किसान ने हो हल्ला सुना तो वह अपनी गोशाला से बाहर आए। जिसकी बदमाशों से बहस हुई। इससे गुस्साए बदमाशों ने पिस्टल से पांच राउंड फायर किए।
चपेट में आकर युवक घायल
इस दौरान अतुल नामक युवक भी चपेट में आकर घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र होते देख बदमाश अनिल नामक युवक की स्कूटी छीनकर फरार हो गए। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय के अनुसार, जमीन विवाद की बात सामने आ रही है। जिसको देखते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय से भी जमीन का स्टेट्स देखा जाएगा। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। जिसके बाद ही पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
बदमाश एक रात पहले भी आए थे धमकाने
डुमेट निवासी रूपराम की पत्नी छुमा देवी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को भी बदमाश धमकाने आए थे। जब वह उसके घर के बराबर से होकर खेत की ओर जा रहे थे तो उसने बदमाशों को टोका कि आगे कोई रास्ता नहीं है। आगे जमीन है, तो बदमाश यह कहकर चले गए थे कि वह शनिवार को फिर आएंगे। बदमाशों के यह कहने के बाद भी ग्रामीणों ने कोई सूचना पुलिस को नहीं दी। यदि पुलिस को शुक्रवार को ही इसकी सूचना दे दी जाती तो हो सकता है कि शनिवार को हत्याकांड न होता।
यह भी पढ़े :नगर कीर्तन आज, रुद्रपुर में भारी वाहनों पर लगी रोक,उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
बघेल सिंह के परिवार में मातम
डुमेट में बदमाशों की गोली से बघेल सिंह तोमर की हत्या होने पर परिवार में मातम की स्थिति है। बघेल सिंह के चार लड़कें निर्मल, संदीप, मुकेश, धीरज हैं। जिसमें संदीप पीएसी में तैनात बताए जा रहे हैं। घर में स्वजन का रो रोकर बुरा हाल था। जिनको सांत्वना देने के लिए गांव की महिलाओं का बघेल सिंह के घर में तांता लगा था। हर कोई यह कह रहा था कि बीच बचाव करने पर बघेल की जान ले ली गई।
घटना के बाद हर ग्रामीणों के चेहरे पर दिखाई दिया खौफ
डुमेट गांव में दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा फायरिंग करने से हर ग्रामीण के चेहरे पर खौफ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की घटना उन्होंने पहली बार देखी है। डुमेट गांव में हमेशा से शांत वातावरण रहा है, सभी ग्रामीण प्रेमभाव से रहते हैं।