डायरेक्ट एकता कपूर अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय नागरिक बनीं

Spread the love

51 सत एमी अवार्ड्स की घोषणा हो चुकी है जिसमे पता चला है की भारतीय प्रोडूसर-डायरेक्टर एकता कपूर को डायरेक्टरेट का अवार्ड मिला है।

यह पहली बार है की किसी भारतीय नागरिक को इस अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। जहाँ एकता ने एक अवार्ड जीता वही दूसरी तरफ वीर दस ने बेस्ट कॉमेडियन के लिए एक अवार्ड जीता।

इस अवार्ड की तुलना ऑस्कर से की जाती है और बोलै जाता है की यह टेलीविज़न क ऑस्कर अवार्ड हैं।

अभिनेत्री शेफाली शाह का नॉमिनेशन बेस्ट एक्ट्रेस की केटेगरी में उनकी सीरीज दिल्ली क्राइम 2 के लिए हुआ । इंटरनेशनल एमी अवार्ड 2023 का आयोजन नई यॉर्क में हुआ है जिसमे कुल 14 कैटेगरीज में 20 देशों से 56 लोगो का नॉमिनेशन हुआ।

एकता कपूर को यह अवार्ड डायरेक्टरेट केटेगरी में मिला है जिसमे इनका प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेली फिल्म्स और ओवरआल हिंदी टेलीविज़न इंडस्ट्री में इनके सहयोग और कंट्रीब्यूशन को ध्यान में रखते हुए किया गया हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *