PM Modi :आंखों में आंसू.., टूटे हुए दिल…, ड्रेसिंग रूम में जाकर पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी हिम्मत..

Spread the love

क्रिकेट जिसको भारत में एक धर्म माना जाता है, ऐसा क्रिकेट को चाहने वाले कहते हैऔर मौका हो क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल का तो ये मौका और भी खास हो जाता है. इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने देश में हो रहा था. टीम इंडिया गज़ब की फॉर्म में चल रही थी. फाइनल तक कोई भी मैच नहीं गवाया था. लेकिन फिर फाइनल में टीम इंडिया के साथ ऐसा हुआ जिसे कोई देशवासी नहीं चाहता था. करोड़ो क्रिकेट प्रेमियों को ऐसा दर्द मिला की वह अब तक उससे उबर नहीं

फाइनल में मिली करारी हार से टूटे और आँखों में आंसू।ड्रेसिंग रूम का माहौल गमगीन था.फिर ड्रेसिंग रूम में आते है देश के पीएम खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देते है और फिर टीम के एक एक खिलाडी को गले लगाकर उनके आंसू पोछते है.

इसमें एक तस्वीर थी जिसने सभी का दिल जीत लिया और वो तस्वीर थी पीएम मोदी और मोहम्मद शमी की… इस फोटो में प्रधानमंत्री मोदी ने शमी को गले लगा लिया और उनके आंसू पोछे,, टीम का उत्साह बढ़ाया और पूरे वर्ल्ड कप के दौरान टीम के प्रदर्शन की काफी सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी खिलाड़ियों से बात भी की। शमी ने अपने x पर यह तस्वीर पोस्ट की है.

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मोदी के साथ फोटो शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था लेकिन कल हम हार गए। हम सभी दुखी हैं लेकिन हमारे लोगों का सपोर्ट हमें आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल ड्रेसिंग रूम का आना विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।’

यह भी पढ़े :बिग ब्रेकिंग :पीएम मोदी व सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

वर्ल्ड कप फाइनल के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप में आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेले और देश को गौरवांवित किया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।’ ऑस्ट्रेलिया को बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, ‘विश्व कप में शानदार जीत पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई! पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा जिसका समापन शानदार जीत के साथ हुआ। ट्रेविस हेड को आज उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई।’


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *